श्रीगंगानगर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पहली बार 6 व 7 दिसम्बर को प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों के विज्ञापनों के अधिप्रमाणन के निर्देश दिये थे। निर्देशों की पालना में बुधवार को जिला कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानाराम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले के विभिन्न उम्मीदवारों द्वारा 42 अधिप्रमाणन के लिये आवेदन किया था। समिति के सदस्यों ने प्राप्त विज्ञापन सामग्री का अवलोकन व अध्ययन करने के पश्चात आगामी 6 व 7 दिसम्बर को विभिन्न समाचार पत्रों मे प्रकाशित होने वाले राजनैतिक प्रवृति के विज्ञापनों का अधिप्रमाणन किया गया।
बैठक में रिटर्निंग अधिकारी गंगागनर व एसडीएम सौरव स्वामी, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रामकुमार पुरोहित, दूरदर्शन के प्रभारी वी.सी. भारद्वाज, सदस्य सुन्दर मिश्रा, रामपाल, राजेश सोलंकी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे