अभय शर्मा उत्तर पश्चिम रेलवे के नये सीपीआरओ


श्रीगगंगानगर। अभय शर्मा ने उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया। अभय शर्मा, भारतीय रेल यातायात सेवा के 2011 बैच के अधिकारी है। इससे पूर्व अभय शर्मा वरि. मण्डल वाणिज्य प्रबंधक-बीकानेर के पद पर कार्यरत थे।
अभय शर्मा ने आई. आई. टी. - दिल्ली से यांत्रिक अभियान्त्रिकी में स्नातक शिक्षा प्राप्त की है। अभय शर्मा को भारतीय रेलवे में वरि. मण्डल वाणिज्य प्रबंधक-बीकानेर, उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक-माल विपणन व दावा, उत्तर पश्चिम रेलवे-मुख्यालय, जयपुर, मण्डल परिचालन प्रबन्धक-जयपुर मण्डल, सहायक क्षेत्रिय अधिकारी-रेवाडी, सहायक परिचालन प्रबंधक-जयपुर व बिलासपुर के पदों पर कार्य करने के अनुभव प्राप्त है। जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने श्री अभय शर्मा की पदोन्नति पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ