Advertisement

Advertisement

जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत के लिये 20 बैंच का गठन



श्रीगंगानगर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (राजस्थान उच्च न्यायालय परिसर) जयपुर के निर्देशानुसार श्रीगंगानगर न्याय क्षेत्रा में 12 जनवरी 2019 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उक्त लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु समस्त जिले के लिये कुल 20 बैंच्स का गठन किया गया है।
    12 जनवरी 2019 में कुल 7423 राजीनामा योग्य प्रकरणों को रखा गया है जिसमें से 523 प्रकरण 05 वर्ष पुराने एवं 44 प्रकरण 10 वर्ष पुराने शामिल है।
    जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) श्रीमती सुषमा पारीक ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में दाण्डिक शमनीय अपराध, चैक अनादरण के मामले, बैंक ऋण संबंधी मामले, मोटरयान दुर्घटना संबंधी मामले, वैवाहिक मामले, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण, बिजली पानी के अशमनीय मामलों के अतिरिक्त मामले व अन्य सिविल मामलों व राजीनामा योग्य मामलो को लोक अदालत की भावना से पक्षकारों के मध्य जरिये राजीनामा निस्तारित किया जायेगा। पक्षकारान से अनुरोध है कि वे लोक अदालत दिवस के पूर्व अथवा लोक अदालत दिवस को उपस्थित होकर अपना प्रकरण लोक अदालत में रैफर करवाकर लोक अदालत की भावना से अन्तिम रूप से निस्तारित करवाकर लाभ उठाये। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement