श्रीगंगानगर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार नगर विकास न्यास श्रीगंगानगर कार्यालय के नजदीक स्थित महावीर इन्टरनेशनल वृद्धाश्रम (अपना घर) का औचक निरीक्षण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती सुषमा पारीक द्वारा किया गया।
निरीक्षण के दौरान कुल 13 वृद्धजन वृद्धाश्रम में पाये गये। सभी वृद्धाजन से आवास, सफाई, पेयजल संबंधी एवं अन्य समस्याओं के बारे में पूछने पर बताया गया कि किसी भी प्रकार की समस्या नही है। इस अवसर पर श्रीमती सुषमा पारीक ने नालसा नई दिल्ली की वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार संबंधी योजना की जानकारी प्रदान की। इस दौरान न्यायमित्रा(सेवा निवृत जिला जज कैडर) श्री राजेश्वर सिंह तथा पैरालीगल वॉलेन्टियर श्री वीरेन्द्र बैद भी उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे