Advertisement

Advertisement

अध्यापको ने 230 बच्चों को वितरण किए गर्म वस्त्र,पुनीत कार्य की विद्यालय स्टाफ ने की सराहना


समेजा कोठी।आज राजकीय माध्यमिक विद्यालय करणीसर  में अध्यापक केसरदेव व वरिष्ठ अध्यापक खम्मा राम मेघवाल द्वारा विद्यार्थियों को सर्दी से बचने के लिए जुराबे व गर्म वस्त्र भेंट किए गए विद्यालय के 230 विद्यार्थियों को गर्म वस्त्र भेंट किए गए ।
अध्यापक केसर देव ने बताया कि कुछ बच्चों के चप्पल पहने देख कर उन्होंने उनको सर्दी से बचाने के लिए गर्म वस्त्र भेंट किए हैं । प्रधानाध्यापक राम कुमार ने दोनों अध्यापकों के द्वारा किए गए पुनीत कार्य कि सराहना की इस मौके पर पूरे विद्यालय के विद्यार्थियों व स्टाफ को भोजन करवाकर प्रसाद बांटा गया इन से प्रेरित होकर वरिष्ठ अध्यापक कुंभाराम मीणा व वरिष्ठ अध्यापक गुरमीत सिंह नरेंद्र कुमार ने जरूरतमंद बच्चों के लिए ड्रेस व जूते  भेंट करने की इच्छा जाहिर की । इस मौके पर वरिष्ठ अध्यापक  शंकरलाल सांगीलाल बूटा सिंह जय किशन आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement