प्रशासन व पत्रकारों के मध्य हुई वालीवाल खेल प्रतियोगिता पत्रकारों की टीम रही विजयी


श्रीगंगानगर। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2019 के मुख्य समारोह के पश्चात महाराजा गंगासिंह स्टेडियम में जिला प्रशासन व पत्रकारों के मध्य वालीवाल खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई। वालीवाल खेल प्रतियोगिता 11-9 से पत्राकारों की टीम ने जीत हासिल की। प्रशासन की ओर से वालीवॉल प्रतियोगिता में सर्वश्री राकेश सोनी, सोहन सिंह, जंगशेर, राजेश महेन्द्रा, नन्द किशोर, रमन कुमार असीजा, महेन्द्र कडवासरा थे। पत्रकारो की आरे से प्रतियोगिता में सर्वश्री हरदेव सिंह, राकेश मितवा, भारत शर्मा, राकेश जांगू, रेशम सिंह, सुखदेव सिंह, भीम शर्मा, विनोद राजपूत थे। पत्रकारों की विजेता टीम को सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री रामकुमार पुरोहित, जिला खेल अधिकारी श्री सुरजीत सिंह ने ट्राफी प्रदान की। इसी प्रकार जिला प्रशासन की उपविजेता टीम को भी ट्राफी दी गई। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ