Advertisement

Advertisement

64 आबियाना वसूली शिविर लगेगें


श्रीगंगानगर। गंगनहर उतरखण्ड के समस्त किसान जिनकी दो या दो से अधिक फसलों का आबियाना(सिंचाई शुल्क) बकाया है, वे संबंधित अध्यक्ष, पटवारी को जमा करवाकर रसीद प्राप्त कर लें।
अधीक्षण अभियंता जल संसाधन श्री धीरज चावला ने बताया कि आबियाना जमा करने के लिये विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाये जायेगें। शिविर 15 फरवरी को गांव 4 बीबी, रत्तेवाला, चक महाराजका, सिहागावाली, 4 जैड, 11 जेड में, 16 फरवरी को 12 बीबी, सीसी हैड, अकावाली, मनफुलसिंह वाला, 4 सी छोटी, साहिबसिंहवाला में, 17 फरवरी को चानणा, 17 बीबी, लाधुवाला, गणेशगढ, श्रीगंगानगर, 15 जैड में, 18 फरवरी को डेलवां, 7 डीडी, गणेशगढ, डिस्टी नम्बर 5, नेतेवाला, सहारणावाली में, 19 फरवरी को पदमपुर, 4 जेजे, मांझुवास, बींझबायला, 2 एचएच, डाबावाली में, 20 फरवरी को 19 बीबी, गजसिंहपुर, बीझबायला, जोडकियां, चूनावढ़, सागरवाली में, 21 फरवरी को 5 बीबी/ए, 5 केके, रिडमलसर-1, रिडमलसर-2, धोलेवाला, 7 एलएल में, 22 फरवरी को घमूडावाली, फरसेवाला, सजासर, लालेवाला, ततारसर, गुद्वुवाला में, 23 फरवरी को सुलेमानकी-1, सुलेमानकी-2, रतनपुरा, निरवाना, 4एनएन, 8 एनएन/ए में, 24 फरवरी को कालूवाला, महाराजका, श्रीनगर, महियावाल-2 में, 25 फरवरी को नाथावाला, साहूवाला, महियावाली-1, बानियावाली में तथा 26 फरवरी को 7 ई छोटी, बख्तावाली में आयोजित किया जायेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement