लोक सभा आम चुनाव 2019 एएलएमटी का प्रशिक्षण 18 से


श्रीगंगानगर। लोक सभा आम चुनाव 2019 के लिये एएलएमटी का प्रशिक्षण 18 से 27 फरवरी तक एमडीबीएड कॉलेज श्रीगंगानगर में दिया जायेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्वाचन विभाग राजस्थान द्वारा जारी केलेण्डर के अनुसार दिया जायेगा।
जिला कलक्टर  व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि एएलएमटी ग्रुप एक को 18 व 19 फरवरी को, गु्रप 2 को 20 से 22 फरवरी तक, ग्रुप तीन को 27 फरवरी को तथा ग्रुप 4 को 25 फरवरी से 26 फरवरी तक प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिये प्रभारी अधिकारी एवं अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण संबंधी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवायेगें।
ईवीएम कंट्रोल रूम की स्थापना
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव प्रसाद मदन नकाते ने ईवीएम कंट्रोल रूम (ईवीएम वेयरहाउस) की स्थापना की है। यह कंट्रोल रूम दो पारियों में काम करेगा। प्रथम पारी प्रातः 9 बजे से सायं 3 बजे तक तथा द्वितीय पारी सायं 3 बजे से रात्रि 9 बजे तक कार्य करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ