अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को स्वयं के व्यवसाय व शिक्षा हेतु आसान ब्याज दर पर ऋण

श्रीगंगानगर। राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड जयपुर के द्वारा जिला अल्पसंख्यक कार्यालय के माध्यम से अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को स्वयं के व्यवसाय व शिक्षा हेतु आसान ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाया जाना है।
    जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री युनुस अली ने बताया कि गंगानगर जिले के वर्ष 2018-19 के लिये 41 लाख रूपये के ऋण स्वीकृति हेतु साक्षात्कार करवाये जाने है जो 27 फरवरी 2019 को प्रातः 11 बजे से कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। उन्होने बताया कि ऋण हेतु 80 के लगभग आवेदन पत्रा ऑनलाइन प्राप्त हो चुके है, जिनका साक्षात्कार के द्वारा ऋण हेतु चयन किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ