Advertisement

Advertisement

पुस्तकालयाध्यक्षों की दो दिवसीय कार्यशाला शुक्रवार से


श्रीगंगानगर। जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक श्रीगंगानगर के आदेशों की अनुपालना में श्रीगंगानगर जिले के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विधालयों में कार्यरत पुस्तकालयाध्यक्षों की दो दिवसीय कार्यशाला 15 फरवरी से 16 फरवरी 2019 तक राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय मल्टीपर्पज श्रीगंगानगर में आयोजित होगी।
राजस्थान पुस्तकालय सेवा परिषद के जिलाध्यक्ष श्री जयपाल सिडाना ने बताया कि कार्यशाला में जयपुर से राजस्थान पुस्तकालय सेवा परिषद के पुस्तकालयाध्यक्ष श्री महेश शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष व पुस्तकालयाध्यक्ष एसआईआरटी श्री गोपीलाल औदिच्य एवं पुस्तकालयाध्यक्ष वार्ताकार श्री विनोद पारीक के रूप में उपस्थित रहेगे। इसके अतिरिक्त हनुमानगढ जिले से आमंत्रित कुछ पुस्तकालयाध्यक्ष भी भाग लेगें।
कार्यशाला के प्रथम दिवस को चार वार्ताए रहेगी, जिसमें श्री महेश शर्मा पुस्तकों के संरक्षण व रख रखाव पर, श्री राकेश शर्मा पुस्तकालयाध्यक्ष निशुल्क पाठयपुस्तकों का संग्रहण व रखरखाव, श्री गोपीलाल ओदिच्य बदलते परिवेश में पुस्तकालयों का महत्व व श्री हनुमान गुप्ता पुस्तकालयाध्यक्ष द्वारा पुस्तकालय विज्ञान विषय पर वार्ता प्रस्तुत करेगें। इसी प्रकार से द्वितीय दिवस की वार्ताओं में श्री विनोद पारीक, श्री जयपाल सिडाना व श्री राजेश भाटी की विभिन्न विषयों पर अलग अलग वार्ताएं आयोजित की जायेगी। कार्यशाला के संयोजक  श्री जितेन्द्र सतीजा प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय होगें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement