श्रीगंगानगर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार पैरालीगल वॉलियन्टर्स के पैनल की समीक्षा, पुर्नमुल्यांकन व आकार के नवीन पैनल में नियुक्त पैरा लीगल वॉलियन्टर्स को एक दिवसीय ओरियंटेशन ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एडीआर भवन, श्रीगंगानगर में किया गया। ओरियंटेशन ट्रेनिंग कार्यक्रम में माननीय जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री नरेन्द्र सिंह ढढ्ढा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जाकर समस्त पैरा लीगल वॉलियन्टर्स को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट न्यायाधीश एन.डीपी.एस प्रकरण श्री विजय सिंह सींवर, अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत श्री नरेश चुघ, न्याय मित्रा श्री राजेश्वर सिंह आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती सुषमा पारिक ने पीएलवी को उनसे संबंधित कर्तव्यों एवं पीएलवी द्वारा किये जाने वाले कार्यों का प्रशिक्षण प्रदान किया। इसके अतिरिक्त श्री अजय मेहता, श्री जे.पी. गौतम, श्री पंकज उपवेजा, आदि ने भी पीएलवी को प्रशिक्षण प्रदान किया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे