श्रीगंगानगर। राजस्थान सरकार द्वारा संचालित रोजगारपरक कार्यक्रम के अन्तर्गत राजस्थान कौशल एंव आजीविका विकास निगम के सहयोग से चल रहे आवासीय कोर्स सोलर पैनल के प्रशिक्षाणार्थीयों को जैन वेलफेयर ट्रस्ट, श्रीगंगानगर द्वारा निशुल्क किट का वितरण किया गया, जिसमें सभी को एक-एक बैग, पेन, टी-शर्ट, डायरी व आई डी कार्ड वितरित किये गये।
इस अवसर पर राजस्थान कौशल विकास निगम की श्रीगंगानगर प्रबंधक शिखा मुजांल, क्षेत्रा के सरपंच श्री अमीलाल, समाज सेवी श्री रघुवीर सिहं, जैन आई.टी.आई के प्रिसींपल श्री एस.के जैन, जैन वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव श्री राहुल जैन, प्रोजेक्ट हैड श्री अमित बिश्नोई व केन्द्र संचालक श्री राजविन्द्र सिहं उपस्थित रहे। श्रीमति शिखा मुजांल ने प्रशिक्षणाथियों को संबोधित करते हुए राजस्थान सरकार की योजना के बारे में विस्तार से बताया। 3 ई पचांयत के सरपंच श्री अमीलाल ने हर तरीके का सहयोग देने की बात कही व जैन वेलफेयर ट्रस्ट को धन्यवाद दिया। प्रिसींपल श्री एस.के जैन ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अन्त में सचिव श्री राहुल जैन ने मेहमानों को स्मृति चिन्ह् देकर आभार जताया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे