Advertisement

Advertisement

ऋण माफी शिवर के प्रथम चरण में 7 फरवरी से पांच शिविर- प्रबंध निदेशक दीपक कुक्कड़


श्रीगंगानगर। राजस्थान सरकार द्वारा घोषित ऋण माफी योजना 2019 के प्रथम चरण की शुरूआत 7 फरवरी से की जा रही है।
केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक श्री दीपक कुक्कड़ ने बताया कि ऋण माफी योजना शिविरों के प्रथम चरण अंतर्गत कुल 5 शिविर 7 फरवरी को एक शिविर आजाद ग्राम सेवा सहकारी समिति शाखा केसरीसिंहपुर, 8 फरवरी को दो शिविर क्रमशः 56 एफ ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड शाखा श्रीकरणपुर, करडवाला ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड शाखा सादुलशहर एवं 9 फरवरी को दो शिविर क्रमशः मोहनपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड शाखा गोलबाजार, 4 एमएल ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड शाखा सुखाड़िया सर्किल श्रीगंगानगर में आयोजित किये जायेगें।
उन्होंने बताया कि ऋण माफी योजनांतर्गत शाखावार प्रभारी नियुक्त कर दिये गये है और ऋण माफी हेतु पात्रा कृषकों का ऋण माफी पोर्टल पर डाटा अपडेशन कार्य प्रगति पर है। डाटा अपडेशन होते ही संबंधित किसान को सूचना, एसएमएस से प्राप्त होगी। सूचना, एसएमएस प्राप्त होते ही संबंधित किसान समिति के व्यवस्थापक से संपर्क कर निर्धारित प्रारूप का प्रिन्ट प्राप्त कर नजदीक ई-मित्रा केन्द्र से आधार कार्ड प्रमाणीकरण करवाये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement