Advertisement

Advertisement

सजाडा ने दिखाया अपना कौशल स्काउट प्रतियोगिता रैली मे




जोधपुर(किरण राजपुरोहित) राजस्थान राज्य भारत स्काउट  गाइड जिला मुख्यालय जोधपुर के तत्त्वाधान दिनाँक 28 जनवरी से 1 फ़रवरी 2019 (पांच दिवसीय) प्रतियोगिता रैली में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सजाडा व स्थानीय संघ लूणी की 9 गाइड ने गाइड प्रभारी  कान्ता शर्मा के नेतृत्व में इस रैली का आयोजन किया गया ।


रैली में विभिन्न गतिविधियां व प्रतियोगिताऐं की गई , जैसे झांकी प्रदर्शन , नृत्य, व्यायाम, मार्चपास्ट, कला कौशल आदि आयोजित की गयी। जिसमे सजाडा विद्यालय की गाइड ने उच्च स्तर प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य किशोर कुमार ने सभी विजय छात्राओं को शुभकामनाएं दी एवं स्काउट गाइड के चरित्र निर्माण, अनुशासन , सेवा जैसे कार्यो की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement