मेघालय (शिलांग), 27 फरवरी (वेबवार्ता)। ईस्ट जयंतिया हिल्स के साइपुंग थाना अंतर्गत कसान गांव में हुए कोयला खदान हादसे में लापता 15 मजदूरों में से एक और शव बुधवार की दोपहर मिला है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भारतीय नौसेना तथा एनडीआरएफ के चार गोताखोर बुधवार की सुबह मेन शाफ्ट में उतरे और मजदूर के सड़े-गले शव को पूरी तरह से पैक कर बाहर निकाला। शव को अंडर वाटर रिमोटली आपरेटेड वेहिकल (यूडब्ल्यूआरओवी) के जरिए ढूंढ़कर बाहर निकाला गया है। दोपहर करीब डेढ़ बजे शव को साइपुंग थाना लाया गया।
उसके बाद खिलेरिया अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस दौरान राज्य के ईस्ट जयंतिया हिल्स जिले के नागरिक प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। एनडीआरएफ ने बताया है कि यह अवयस्क मजदूर का शव है, जिसकी पहचान होनी अभी बाकी है। अन्य मजदूरों का पता लगाने के लिए सुरक्षा एजेंसियों अभियान जारी रखे हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि मेघालय के ईस्ट जयंतिया हिल्स के साइपुंग थाना अंतर्गत कसान गांव के एक अवैध कोयला खदान में बीते 13 दिसम्बर को पानी भर जाने से 15 मजदूर फंस गए थे। हादसे के बाद से एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, भारतीय नौसेना, ओडिशा फायर सर्विस और कोल इंडिया लिमिटेड समेत कई एजेंसियां मजदूरों के बचाव कार्य में लगी हुई हैं। हालांकि, ओडिशा फायर सर्विस लौट चुकी है। नौसेना की टीम ने एक मजदूर का शव जनवरी माह के मध्य बरामद किया था। अब दूसरे श्रमिक का शव बुधवार को एनडीआरएफ और भारतीय नौसेना द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान के दौरान मिला है। यह शव रैट होल के मेन शाफ्ट में 200 फीट नीचे से बरामद किया गया है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे