हनुमानगढ़:-कांग्रेस में एक ओर उम्मीदवार के समर्थको ने मांगी टिकट,मंत्री को सौंपा पत्र



हनुमानगढ़। राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव भाईजी विजेन्द्र मेव को श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाने हेतु युवा कांग्रेस के एक प्रतिनिधि दल ने मानवीय सुखराम जी बिश्नोई राज्य मंत्री वन व पर्यावरण विभाग (स्वंतर पभार) से मुलाक़ात की ऑल इंडिया कांग्रेस संगठन के युवा प्रकोष्ठ विधानसभा अध्यक्ष जितेंद्र सुथार ने मंत्रीजी  को बताया की भाईजी विजेन्द्र मेव पिछले 20 सालो से पार्टी के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं


 और  पार्टी के हर वर्ग के उन की पहचान है जितेन्द्र सुथार ने कहा कि भाईजी विजेन्द्र मेव ने NSUI यूथ  कांग्रेस के  विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं अभी अभी युवा क्रांति यात्रा में राजस्थान प्रतिनिधित्व करते हुए 46दिनों में भारतीय युवा कांग्रेस के नेतृत्व में संपूर्ण भारत में युवाओं किसानों महिलाओं और अंतिम पंक्ति से भी अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को भी जागरुक करने का काम किया

 श्री गंगानगर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक वर्ग में साथ है इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष जितेंद्र सुथार महासचिव विजेंद्र वर्मा सचिव आकाश वाल्मीकि महासचिव राकेश चावरिया प्रवक्ता रमन संधू व कविता खन्ना संभाग बीकानेर संभाग के प्रेम सिंह कम्बोज मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ