हनुमानगढ़:-फौजी पर पुलिसिया कार्रवाई से असंतुष्ट बेटे ने बजरंग दल के साथ सौंपा ज्ञापन


हनुमानगढ़। पुलिस द्वारा भारतीय सैनिक के विरुद्ध झूठा मुकदमा दर्ज करने के मामले में आर्मी जवान को जमानत न मिलने के विरोध में शुक्रवार बजरंग दल के सदस्यो ने पीड़ित के पुत्र के साथ जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।इस दौरान संगठन सदस्यो ने जिला कलेक्टर से उक्त मामले की निष्पक्ष जांच करवाते हुए झूठा मुकदमा दर्ज करवाने वाले दोषी पुलिस कर्मी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की भी मांग की बजरंग दल के कुलदीप नरुका की अगुवाई में जिला कलेक्टर से मिले आर्मी जवान के पुत्र कार्तिक ने बताया कि वह अपने पिता विकास कुमार कस्वा के साथ बुधवार शाम लगभग 4-30 बजे मोटरसाइकिल पर सिलेंडर लेकर घर जा रहे थे


 पुलकित स्कूल के पास कॉन्स्टेबल सुनील मुंड जो गलत साइड से आ रहा था से टक्कर होते होते बची ।उसके बाद सुनील मुंड विकास कुमार कस्वा जो आर्मी में फौजी है से बहस ओर धक्का मुक्की करने लगा ।इस दौरान सुनील मुंड ने मोटरसाइकिल की चाबी निकाल ली और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए थाने से पुलिस बुला ली और उनकी उपस्थिति में भी  पिता पुत्र से काफी विवाद किया ओर कार्तिक के बताने पर  कि उसके पिता आर्मी से है तो उसने  फौजी है तो बॉर्डर पर जाकर लड़े यहाँ क्यो लड़ रहा है कहते हुए कार्तिक के पिता को थाने ले आये और राजकार्य में बाधा जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया।


 कार्तिक ने बताया कि सर्जिकल स्ट्राइक के चलते उसके पिता की छुट्टियां रदद् कर दी गयी है और पुलिस द्वारा उसके परिवार को धमकाया जा रहा है । कार्तिक ने बताया कि पुलिस द्वारा गुरुवार को उसके पिता को न्यायालय में देरी से वेश किया गया जिससे कि जमानत न हो पाए और जमानत न होने पर उन्हें जेल भेज दिया गया।ज्ञापन में उक्त मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए दोषी कांस्टेबल के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है।इस दौरान निर्मल कौशिक,अंकित कौशिक,रिपुदमन भादू,निर्मल कौशिक,रवीश,अभिषेक  आदि युवा मौजूद थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ