Advertisement

Advertisement

बीमार हुई पत्नी तो नहीं मिली छुट्टी अब दरोगा ने दी आत्महत्या की धमकी,जाने पूरा मामला


(जी.एन.एस.) कानपुर। बीमार पत्नी का इलाज व देखरेख करने के लिए अवकाश आवेदन पर छुट्टी न देने से नाराज दारोगा ने हताश होकर जान देने की धमकी दे दी। दारोगा कोई गलत कदम न उठा ले इसको देखते हुए मौजूद पुलिसकर्मी उसके पीछे दौड़ पड़े। किसी तरह दारोगा को समझाबुझाकर शांत कराया गया। बाद में एएसपी ने दारोगा की 14 दिन की छुट्टी स्वीकृत कर दी।


भोगनीपुर कोतवाली में सब इंस्पेक्टर पद पर तैनात तेजवीर सिंह कानपुर में रहते हैं। तेजवीर के अनुसार उनकी पत्नी पिछले काफी समय से बीमार है। बीते दिनों उसकी हालत ज्यादा खराब हुई तो उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पत्नी की देखरेख के लिए तेजवीर ने अवकाश की अर्जी दी थी लेकिन उसे अवकाश नही मिल पा रहा था। गुरुवार को तेजवीर एएसपी अनूप कुमार के पास 14 दिन की छुट्टी मांगने पहुंचे तो उन्होंने छुट्टी देने से इंकार कर दिया। इस पर तेजवीर जान देने की धमकी देते हुए एएसपी कक्ष से बाहर निकलेे। यह देख एएसपी ने पुलिस कर्मियों को उनके पीछे भेजा।

फफक रहे तेजवीर कोई गलत कदम न उठा लें इसको देखते हुए सहकर्मियों ने समझा बुझाकर किसी तरह शांत कराया। इस बीच एएसपी ने तेजवीर की परेशानी को देखते हुए 14 दिन की छुट्टी दे दी। तेजवीर ने बताया कि उनकी पत्नी पिछले काफी समय से बीमार है। बच्चे भी बाहर रहते हैं। बीमार पत्नी को सहारे का साथ देखभाल की आवश्यकता है, इसीलिए छुट्टी लेने आया था। छुट्टी मिल गई है और वह अस्पताल में भर्ती पत्नी के पास जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement