Advertisement

Advertisement

हम दुश्मन की जमीन में घुसकर आतंकवाद का सफाया करने में सक्षम: गृहमंत्री राजनाथ



बिलासपुर, 27 फरवरी (वेबवार्ता)। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान लगातार भारत को तोड़ने की कोशिश करता रहा है लेकिन हमारे जवानों ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। सिंह ने आज राज्य के बिलासपुर शहर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आपने देखा हमारे जवानों ने कैसे करिश्माई काम किया है। हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान, भारत को तोड़ने की नापाक कोशिश करता रहा है। उस पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है। हमारे जवानों ने उनकी (पाकिस्तान की) धरती पर जाकर वहां जो आतंकवादी ठिकाने चलाए जा रहे थे उन्हें ध्वस्त करने में कामयाबी हासिल की है। राजनाथ सिंह ने कहा कि पुलवामा में जो कुछ भी हुआ है उसे लेकर हमारे प्रधानमंत्री ने दो टूक शब्दों में कह दिया था कि हम अपने जवानों के बलिदानों को किसी भी सूरत में व्यर्थ नहीं जाने देंगे। हमारे एयर फोर्स के जवानों ने जो शौर्य का काम किया है, उसे आपने बहुत जल्द देख लिया। हमारे एयर फोर्स के जवानों ने वहां के आतंकवादी ठिकानों का खात्मा किया। एक भी पाकिस्तान के नागरिक की जान नहीं जाने दी। पाकिस्तान की सेना के ऊपर भी कोई आक्रमण नहीं किया गया। हमारे एयर फोर्स के जवानों ने पूरी सावधानी बरती है। फिर भी पाकिस्तान की पूरी कोशिश है कि भारत को अंतरराष्ट्रीय जगत में बदनाम किया जाए। 


राजनाथ सिंह ने कहा कि यह (केंद्र) सरकार कोई कमजोर सरकार नहीं है। भारत कमजोर भारत नहीं रहा है, यह दुनिया का ताकतवर देश बन गया है। हमारे प्रधानमंत्री ने जो आपको आश्वस्त किया है कि हम देश का मस्तक कभी झुकने नहीं देंगे। जो भी करना पड़े हमारी सरकार करेगी लेकिन भारत माता का मस्तक कभी झुकने नहीं देंगे। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि बार बार भारत, पाकिस्तान से यह अपील करता था कि आतंकवाद आपके घर में है। आतंकवाद को संरक्षण देने का काम पाकिस्तान करता है। लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बार-बार यह कहते थे कि हम भी आतंकवाद के शिकार हैं। यदि आप (पाकिस्तान) आतंकवाद का शिकार हैं तो आपने अपनी धरती पर आतंकवाद को खत्म करने के लिए क्या कार्रवाई की। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के पास इसका कोई जवाब नहीं होता है। हम कहते थे कि यदि आप आतंकवाद के शिकार हैं और आतंकवाद का खात्मा अपने बलबूते नहीं कर सकते हैं, आप अपने पड़ोसी देश भारत का सहयोग चाहते हैं तो भारत भी सहयोग करने के लिए तैयार है। लेकिन वह भारत का सहयोग लेने के लिए भी तैयार नहीं है। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कश्मीर हमारा था हमारा है और हमारा रहेगा, दुनिया की कोई भी ताकत कश्मीर को हमसे अलग नहीं कर सकती है। वहां पर (कश्मीर में) कुछ ऐसी ताकतें हैं जिन्हें पाकिस्तान से पैसा मिलता है। जो पाकिस्तान के इशारे पर काम करती है। अब ऐसी ताकतों की नहीं चलने वाली है। ऐसी ताकतें कश्मीर जो भारत का स्वर्ग के रूप में जाना जाता था उस स्वर्ग का विकास नहीं होने दे रही है। लेकिन भारत सरकार और हमारे प्रधानमंत्री चाहते हैं कि कश्मीर का और कश्मीरियों का विकास होना चाहिए। हम कश्मीर की सुरक्षा और कश्मीर के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबध्द हैं। वहां हम किसी भी प्रकार के हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं करेंगे। 

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जवानों के प्रति हमारे मन में बेहद सम्मान है। मैं जानता हूं कि भारतवासी हमारी सेनाओं के प्रति किस प्रकार का भाव रखते हैं। मैं जानता हूं कि जब से आजादी मिली है तब से लेकर अब तक हजारों की संख्या में हमारी सेना और सुरक्षाबल के जवानों ने भारत की अखंडता और संप्रभुता को बचाए रखने के लिए कुर्बानी दी है। पहले की सरकारों ने कभी सोचा नहीं था कि सेना के जवानों के लिए एक भव्य मेमोरियल होना चाहिए। सेना के जवानों के लिए भव्य वार मेमोरियल बनाने का काम हमारे और आपके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। सम्मेलन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल सहित प्रदेश भाजपा संगठन के सभी वरिष्ठ नेता मंच पर नजर आए। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि हमने अपने बल्ले से अपना स्टंप उखाड़ दिया। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पहली बार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार पर रमन सिंह खुलकर बोले। रमन सिंह ने कहा कि विधानसभा में हम हिट विकेट हो गए। हमने अपने बल्ले से अपना स्टंप उखाड़ दिया। लेकिन मैं भरोसा दिलाता हूं कि हम छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव में 11 की 11 सीटें जीतेंगे। छत्तीसगढ़ में भाजपा जीतेगी और केन्द्र में एक बार फिर मोदी सरकार बनेगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement