श्रीगंगानगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) श्री नरेन्द्र सिंह ढढ्ढा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती सुषमा पारीक द्वारा मंगलवार को ख्यालीवाला में स्थित अपना घर आश्रम, श्रीगंगानगर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अपना घर आश्रम में एक डिस्पेंसरी थी, जिसमें जरूरत का सामान रखा हुआ था तथा संस्था में प्रतिदिन बी.पी. चैक होता है। पूछने पर बताया कि जब कोई व्यक्ति संस्था में बीमार होता है, तो उनको अस्पताल ले जाकर उनका ईलाज कराया जाता है तथा संस्था में कोई सरकारी डॉक्टर की विजिट नही होती है।
निरीक्षण के दौरान ख्यालीवाला में स्थित अपना घर आश्रम में कुल 46 बेसहारा व अनाथ व्यक्ति उपस्थित मिलें। जिनमें से 8 बुजुर्ग व्यक्ति थे। सचिव श्रीमती सुषमा पारीक ने आश्रम में स्थित बुजुर्गों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछने पर उनके द्वारा कोई समस्या नही होना बताया। आश्रम में स्थित एक व्यक्ति सफल राज से पूछने पर उन्होंने अपना पता झारखंड बताया है। उन्होंने आश्रम में किसी प्रकार की कोई समस्या नही होना बताया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीगंगानगर ने कार्यालय प्रभारी को संस्था में साफ-सफाई रखने व बुजुर्गों का सर्दी से बचाव करने के निर्देश दिये गये।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे