क्राइस्टचर्च, (वेबवार्ता)। न्यूजीलैंड में क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में शुक्रवार को हुई गोलीबारी के बाद एयर न्यूजीलैंड ने यहां से आने-जाने वाली 17 उड़ानों को रद्द कर दिया है। एयरलाइन ने कहा कि क्षेत्रीय मार्गों पर यात्रा करने वाले कुछ छोटे विमानों की सेवा को रद्द कर दिया गया है जबकि बड़े जेट विमानों का उतरना और उड़ान भरना जारी रहेगा क्योंकि इनके लिए सुरक्षा प्रक्रिया को पहले से ही पूरा कर लिया गया है। एयर न्यूजीलैंड ने इस असुविधा के लिए खेद जताते हुए कहा कि उसके लिए यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। पुलिस का कहना है कि शुक्रवार को दो मस्जिदों में गोलीबारी के दौरान 49 लोग मारे गये।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे