पढ़े श्रीगंगानगर जिले भर में कितने मिले बीते 24 घंटो में बेहोश!


श्रीगंगानगर। बीते 24 घंटों के दौरान श्रीगंगानगर क्षेत्र में कथित रूप से जहरीले-विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लेने पर दो युवकों को अस्पताल मेें भर्ती करवाया गया। दो अन्य अज्ञात व्यक्ति अलग-अलग स्थानों पर बेहोश पड़े पाये गये। पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार स्थानीय जवाहरनगर थाना के सामने कुम्हार मोहल्ला निवासी रणजीत (24) को बीती रात तथा सूरतगढ़ मार्ग पर खूनी चक निवासी सुखचैन सिंह (33) को बीती रात बेहोशी की हालत मेें इनके परिवार वालों ने श्रीगंगानगर के अस्पताल में भर्ती करवाया।


 इसके अलावा पुरानी आबादी में प्रभू चौक में आज दोपहर एक युवक बेहोश पड़ा मिला। इसी प्रकार कोडा चौक में भी दोपहर को एक अधेड़ बेहोश पड़ा मिला। दोनों को आपातकाल सेवा 108 की एम्बुलेंस ने अस्पताल में भर्ती करवाया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ