कोई भी कार्मिक बिना अनुमति मुख्यालय नही छोडेगें


श्रीगंगानगर। लोकसभा आम चुनाव 2019 की घोषणा हो जाने एवं आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के कारण चुनाव कार्य में किसी भी कर्मचारी एवं अधिकारी की कभी भी आवश्यकता पड सकती है। इसके लिये बिना अनुमति लिये कोई भी अधिकारी, कर्मचारी मुख्यालय नही छोडेंगे।
जिला कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवप्रसाद मदन नकाते ने निर्देश दिये है कि लोकसभा आम चुनाव 2019 के दौरान जिला स्तरीय अधिकारी एवं चुनाव प्रकोष्ठों में नियुक्त प्रभारी अधिकारी मुख्यालय छोडने संबंधी प्रार्थना पत्रा जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। जिला स्तरीय अधिकारियों के अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारी गण के अवकाश स्वीकृत करने के लिये उपजिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन को, लोकसभा सभा चुनाव में विभिन्न प्रकोष्ठों में नियुक्त अधिकारी व कर्मचारी संबंधित प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी को एवं उपखण्ड स्तर में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी अवकाश के लिये संबंधित एसडीएम से स्वीकृति लेनी होगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ