Advertisement

Advertisement

दोनों पैरो से दिव्यांग का रात गुजारने की मांगी हूई छत टूटी, अब तक कोई भी समाज सेवी संस्था सहयोग के लिए आगे नही आई।

समेजा कोठी।स्टेट हाईवे संख्या तीन पर भारत माला रोड़ का कार्य चलने से समेजा बस स्टैण्ड पर स्थित यात्रियों के पीने के पानी की वस्था को लेकर जो जीएलआर बनाया था वह निर्माण सीमा में आने से पीले पंजे का शिकार हो गया।यह जीएलआर एक लाख की लागत से बना था।वही दूसरी ओर सड़क किनारे बनी दुकाने भी पीले पंजे से तोड़ दी जावेगी।बिल्कुल सड़क पर स्थित टायर पेंचर की दुकान भी अतिक्रमण के दायरे में आ गई जिससे दिव्यांग का आशियाना छिन्न गया।पीछले कुछ माह से यहा 19 पीटीडी का दिव्याग दुकानदार के यहा शरण लेकर रह रहा था लेकिन जैसे ही आज उस दुकान का नम्बर आया वह बेचारा अपने आपको लाचार महसूस करने लगा।वही भले व्यक्ति भी सहारे के लिए आगे आये लेकिन आज की रात बेचारा वही बयतीत करने को मजबूर हो गया। क्योंकि वह व्यक्ति दोनों पैरो से दिव्याग हैं।सरकार व समाज सेवी संस्था ने सहायता के लिए कोई कदम नही उठाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement