Advertisement

Advertisement

तृतीय चरण के नोवें दिन 37 ऋण माफी शिविरों का आयोजन


श्रीगंगानगर। राजस्थान सरकार द्वारा घोषित ऋण माफी योजना, 2019 के तृतीय चरण के नोवें दिन 37 ऋण माफी शिविरों का आयोजन किया गया। बैंक नोडल अधिकारी, ऋण माफी योजना 2019 श्री अरविन्द गोदारा ने बताया कि 28 फरवरी गुरूवार को शाखाओं में बैंक कार्यक्षेत्रा की 4 जेजे, श्रीनगर, 8 एनएनए, 7 डीडी, 33 एच, मांझीवाला, 4 एलएम, गणेश (78 जीबी), चैनपुरा, 10 एएस, गोविन्दपुरा, जोधेवाला, खाटलबाना, कालियां, साहुवाला, 11 जैड, ठण्डी, 3 एफडीएम, किशनपुरा, ऐटा किसान, ठेठार, बीरमाना, तख्तहजारा, मोहल्लां, रोटांवाली, सुजासर, 6 डीडी, रेवारी, 2 केएम, 83 एलएनपी, डाबला,   31 पीएस, 11 पीएस, 27 जीजी, 16 पीएस, 19 एनपी एवं मुकलावा में ऋण माफी कैम्प का आयोजन कर 4265 पात्रा कृषकों को 2254.97 लाख रू0 के ऋण माफी प्रमाण पत्रा वितरित किये गये है।
श्री गोदारा ने बताया कि 28 फरवरी तक 71794 पात्रा कृषकों का डाटा अपलोड का कार्य पूर्ण हो चुका है जिसमें से 62482 कृषकों द्वारा आधार अधिप्रमाणन करवा लिया गया है। इस प्रकार बैंक द्वारा अब तक कुल 324 ऋण माफी कैम्प आयोजित किये जा चुके है और इन कैम्पों में कुल 38774 पात्रा ऋणी सदस्यों को 21568.07 लाख रूपये की ऋण माफी प्रमाण पत्रा वितरित कर कृषकों को लाभान्वित किया जा चुका है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement