चेन्नई(जी.एन.एस) भारतीय वायुसेना विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी के लिए अटारी बॉर्डर पर इंतजार हो रहा है। लोग उनके स्वागत के लिए सुबह से ही वहां इकट्ठा हो गए हैं। इस बीच उनके माता-पिता भी अपने बेटे को लेने के लिए पहुंचने वाले हैं। वाकई, एक माता-पिता के लिए यह एक प्राउड मोमेंट है जब पूरा देश उनके बेटे के स्वागत के लिए खड़ा है। एक दिन पहले भी वायुसेना के पायलट अभिनंदन के माता-पिता इसी तरह के गौरवमयी लम्हे के गवाह बने थे।
अभिनंदन के पिता एयर मार्शल (रिटायर्ड) एस. वर्तमान और मां डॉ. शोभा वर्तमान रात चेन्नै से दिल्ली के रवाना हुए। जैसे ही उनकी फ्लाइट दिल्ली में लैंड हुई। वहां मौजूद यात्रियों ने वहां मौजूद लोगों ने ताली बजाकर उनका जोरदार स्वागत किया और विमान से पहले उतरने के लिए रास्ता बनाया। इस दौरान अभिनंदन के माता-पिता ने सहयात्रियों को उनके सहयोग और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद कहा।
अभिनंदन का परिवार द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद से कई पीढ़ियों से ही भारतीय वायु सेना में सेवा देता रहा है। परम विशिष्ट सेवा पदक समेत कई सम्मान पा चुके एयर मार्शल एस वर्तमान ने एक संदेश में कहा, अभि जिंदा है, घायल नहीं है, होश में है जैसा कि उसके बहादुरी से बात करने से पता चलता है। वह एक सच्चा सैनिक है। हमें उस पर बहुत गर्व है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे