बीकानेर। श्रीगंगानगर-बीकानेर नेशनल हाईवे-62 पर स्थित लूणकरणसर तहसील के सुईं गांव में हिरणों का शिकार का मामला सामने आया है। वन विभाग की टीम ने 9 हिरणों के अवशेष बरामद किए। इसके साथ ही शिकारियों के ठिकानों से कई तरह के औजार भी वन विभाग की टीम ने बरामद किए।
जीव रक्षा संस्था के जिलाध्यक्ष मोखराम धारणिया सहित भारी तादाद में वन्यजीव प्रेमियों ने इस घटना को लेकर आक्रोश जताया है।जीव रक्षा संस्था के मोखराम धारणियां के अनुसार लूणकरणसर के सुईं गांव में कल शाम हिरण शिकार की सूचना मिली, जिस पर जीव प्रेमी व वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंची। विगत 20 मार्च को भी सुईं गांव में एक घायल हिरण मिला था, जिसने वन विभाग में दम तोड़ दिया।वन विभाग के अधिकारियों द्वारा हिरण को कुत्तों द्वारा घायल किया गया बताकर पोस्टमार्टम के बाद दफना दिया ।
जीव रक्षा सदस्यों ने इस मृत हिरण को जमीन से निकालकर मेडिकल बोर्ड से दुबारा पोस्टमार्टम करवाया। इस पूरी घटना को लेकर वन्यजीव प्रेमियों व जीव रक्षा संस्था के पदाधिकारियों में भारी आक्रोश है। उधर वन विभाग की टीम में सुईं गांव में 9 रनों के अवशेष मिलने के बाद शिकारियों का पता लगाने में लगी हुई है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे