Advertisement

Advertisement

हनुमानगढ़ केमिस्ट एसोसिएशन चुनाव:-20 साल के बाद अध्यक्ष के पद पर राजेश बंसल की जीत


हनुमानगढ़(वाट्स)।जिला केमिस्ट एसोसिएशन के रविवार को हुए चुनाव में 20 साल के बाद अध्यक्ष के पद पर राजेश बंसल की जीत के साथ एसोसिएशन को नया चेहरा मिला। खास बात है कि पांचों पदों पर खजानचंद- राजेश बंसल ग्रुप के उम्मीदवार विजयी रहे। जीत की घोषणा होने पर समर्थकों ने रंग गुलाल  उड़ेलकर और ढ़ोल पर नाचते हुए खुशियां मनाईं। सहायक चुनाव अधिकारी एडवोकेट नरेंद्र कुमार ने बताया कि अध्यक्ष पद पर राजेश बंसल को 565 वोट, जयकिशन चावला को 420 एंव रामनिवास कासनिया को 137 वोट मिले। इस तरह से राजेश बंसल ने निकटतम प्रतिद्वंदी को 145 मतों के अंतर से पराजित किया। वहीं उपाध्यक्ष पद पर रमेश चोपड़ा 12 मतों के अंतर से विजयी रहे। चोपड़ा को 558 एवं उनके  प्रतिद्वंदी सुमेरसिंह पूनिया को 546 वोट मिले। सचिव पद पर महेंद्र कुमार कासनिया ने सुनील मोंगा बंटी को 168 मतों के अंतर से शिकस्त दी। कासनियां को 636 और उनके प्रतिद्वंदी सुनील मोंगा को 468 मत मिले। सहसचिव पद पर कालूराम जब्बरवाल 15 मतों के अंतर से विजयी रहे।


 जब्बरवाल को 558 और उनके प्रतिद्धंदी महेंद्र जाखड़ को 543 वोट मिले। कोषाध्यक्ष पद पर हरपाल राय ने अपने प्रतिद्वंदी पवन कुमार को 183 मतों के अंतर से पराजित किया। हरपाल राय को 621 जबकि उनके प्रतिद्धंदी पवन कुमार को 438 वोट मिले। रात करीब आठ बजे चुनाव परिणाम की घोषणा की गई। इससे पहले सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक मतदान हुआ। मतदान में केमिस्टों ने उत्साह से भाग लिया। कुल 1235 में से करीब 1134 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। 


चुनाव परिणामकी घोषणा के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी श्रीगंगानगर के मदन अरोड़ा, पर्यवेक्षक बीकानेर संभाग केमिस्ट एसो.अध्यक्ष नरेश शर्मा, श्रीगंगानगर केमिस्ट एसो. अध्यक्ष राजेंद्र चुघ, सहायक चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश अरोड़ा आदि ने  नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपे। इस मौके पर पूर्व सचिव अनिल अग्रवाल,संजय पूनिया, एडवोकेट जाकिर हुसैन, सुनील अग्रवाल के।अलावा सेंकडो की संख्या में केमिस्ट साथी मौजूद थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement