हनुमानगढ़(वाट्स)। सीटू से संबंधित एफसीआई लेबर एंड पल्लेदार यूनियन, ट्रैक्टर-ट्राली यूनियन,अनाज मंडी लेबर यूनियन ,भवन निर्माण मजदूर यूनियन की सयुंक्त बैठक पीलीबंगा स्थित कॉमरेड शोपत सिंह यादगार भवन में अध्यक्ष मंडल सीआईटीयू जिला उपाध्यक्ष शेर सिंह कॉमरेड कमला मेघवाल ट्रैक्टर ट्राली यूनियन अध्यक्ष हरमेल सिंह भवन निर्माण यूनियन के अध्यक्ष दर्शन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित सीआईटीयू के राज्य उपाध्यक्ष आत्मा सिंह, सीटू के जिला सचिव बलदेव सिंह, बहादुर सिंह चौहान, बसंत सिंह आदि ने प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत 6 मार्च को जिला मुख्यालय पर किये जा ने वाले प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर बैठक में चर्चा की गयी।कॉमरेड मनीराम मेघवाल ने बताया की नीमराना में सीटू मजदूरों पर की गई फायरिंग,लाठीचार्ज ,झूठे मुकदमों के खिलाफ राज्यव्यापी प्रदर्शन के तहत 6 मार्च को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया जाएगा
जिसमें हजारों की संख्या में मजदूर भाग लेंगे इस प्रदर्शन में महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल होगी व आगामी रबी फसल की खरीद शुरू होते ही मजदूर यूनियन द्वारा पूरे जिले भर में अनाज मंडी एफसीआई लेबर ट्रैक्टर ट्राली यूनियन सहित संगठनों ने अभी से तैयारी शुरू की है इस संबंध में जगह-जगह बैठकों का दौर जारी है।उन्होंने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार की दमनकारी व मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ विशाल प्रदर्शन किया जा रहा। बैठक को हरमेल सिंह, शकूर खान, पतरस मसीहाज़ डीवाईएफआई जिलाध्यक्ष बग्गा सिंह गिल, कॉमरेड महेंद्र सिंह, विनोद कुमार, प्रमोद साहनी, आदि ने संबोधित किया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे