हनुमानगढ़। जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को राजकीय पोलोटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण किया। मतदान दल गठन व ईवीएम प्रकोष्ठ प्रभारी, डीआईजी स्टांप व कार्यकारी जिला परिषद सीईओ भवानी सिंह पंवार ने बताया कि जिला कलक्टर जिला कलक्टर ने लोकसभा चुनाव की प्रारंभिक तैयारियों के मद्देनजर मतदान सामग्री वितरण एवं संग्रह स्थल पोलोटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण किया।
जिसमें मतदान दलों की रवानी, सामग्री संग्रह, वितरण एवं अन्य समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इस मौके पर जिला कलक्टर ने बसों की पार्किंग स्थल का भी जायजा लिया। जिला कलक्टर के निरीक्षण के दौरान उनके साथ एडीएम प्रभातीलाल जाट, डीआईजी स्टांप भवानी सिंह पंवार,एवं पोलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल समेत अन्य स्टाफ साथ था। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के दौरान भी राजकीय पोलोटेक्निक कॉलेज और उसके आसपास के परिसर को मतदान सामग्री वितरण, संग्रह स्थल और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु काम में लिया गया था।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे