Hanumangarh - पवन व्यास हत्याकांड:- विधायक चाचाण पहुंचे धरनास्थल और कही ये बाते...


नोहर(प्रदीप शर्मा) हनुमानगढ़ जिले में घटित हुई पवन व्यास हत्याकांड की गुत्थी अभी तक सुलझ नहीं पाई है। नोहर तहसील के पवन व्यास की हत्या के बाद से ही ग्रामीण हत्यारो का पता लगाने की मांग करते आ रहे हैं। व्यास हत्याकांड को लेकर नोहर थाने के आगे 11 दिनों से धरना चला आ रहा है।



आज ग्यारहवे दिन नोहर विधायक अमिच चाचाण ने धरना स्थल पर पहुंच इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा जल्द से जल्द करवाने की बात कही है। पुलिस अधिकारियों को भी इस सम्बंध में जल्द कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं इस दौरान पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सोहन ढील, बलवीर सुथार, कमल तंवर ओर कृष्ण महिया भी साथ मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ