इस्लामाबाद(जी.एन.एस) पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने मान लिया है कि आतंकवादी मसूद अजहर पाकिस्तान में ही आराम फरमा रहा है। यदि भारत सबूत देगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। अमेरिका ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि मसूद अजहर पर कार्रवाई करने का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने फिर नया राग अलापते हुए कहा कि मसूद अजहर पाकिस्तान में है। वह बहुत अस्वस्थ है। वह इस हद तक अस्वस्थ है कि वह अपना घर नहीं छोड़ सकता।
अगर भारत हमें सबूत देता है, जो पाकिस्तान की अदालत को स्वीकार्य है, तो हम मसूद को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आखिरकार हमें न्याय करना ही होगा। अमेरिका ने जैश-ए-मोहम्मद और उसके सरगना मसूद अजहर के खिलाफ कार्रवाई का खुले मन से ऐलान कर दिया है। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि अमेरिका जैश और उसके सरगना के खिलाफ के काननू कार्रवाई करेगा, ताकि उसे मिलने वाले पैसे और संसाधनों पर रोक लगा सके। पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव बन रहा है कि आप आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करें।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे