जिहादियों ने माली सैन्य शिविर पर हमला बोला, आठ की मौत


बामाको(वेबवार्ता)। मध्य माली में सेना के एक शिविर पर संदिग्ध चरमपंथियों के हमले में रविवार को कम से कम आठ लोग मारे गये। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। सेना और रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी। सेना के एक सूत्र ने बताया कि कार और मोटरसाइकिलों पर सवार हमलावर मोपती क्षेत्र में डायउरा सेना शिविर में घुस आये। हमले में कई सैनिक मारे गये या लापता हैं। 


माली के एक सुरक्षा सूत्र ने मरने वाले की संख्या आठ बताई। उन्होंने बताया, सैनिक मारे गये हैं, अन्य लापता हैं और कई अन्य घायल हैं। हालांकि, स्थानीय ग्रामीणों द्वारा 15 सैनिकों के मारे जाने के खबरों की पुष्टि नहीं हो सकी। एक अन्य सैन्य सूत्र ने बताया कि सेना के जवानों ने हमलावरों से संघर्ष का प्रयास किया। उन्होंने बताया, हमारे जवानों ने जवाब दिया। मैंने कम से कम चार शव देखे हैं। मरने वाले की सही संख्या हमें अभी पता नहीं है लेकिन काफी नुकसान हुआ है। एक विदेशी सुरक्षा सूत्र ने बताया कि मारे गये लोगों की संख्या पता करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ