Advertisement

Advertisement

शुभांकर व लोगो का लोकार्पण

लोकसभा आम चुनाव 2019

मतदान का प्रतिशत बढाना उद्देश्यः- जिला निर्वाचन अधिकारी
श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2019 के दौरान 6 मई को होने वाले मतदान दिवस के दिन शत-प्रतिशत मतदाता मतदान करें, इसी उद्देश्य को लेकर जिले भर में विभिन्न प्रकार की मतदाता जागरूकता के लिये गतिविधियां चलाई जा रही है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नकाते शुक्रवार को कलेक्टै्रट सभा हॉल मे स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता के लिये आओ वोट पोण चलिये से संबंधित लोगो तथा शुभांकर का लोकार्पण किया। उन्हांने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिये स्वीप के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जायेगी। मतदाता जागरूकता के लिये रंगोली, विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं, ईवीएम व वीवीपेट का प्रदर्शन सहित विभिन्न गतिविधियां आयोजित होगी।
    इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप के नोडल श्री सौरभ स्वामी, एडीएम सर्तकता श्री राजवीर सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुश्री हरितिमा, रमसा के अधिकारी श्री हरचंद गोस्वामी, स्वीप के ब्रांड अम्बेडसर डॉ. शेरसिंह सहित चुनाव के जुडे अधिकारी उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement