Advertisement

Advertisement

मतदाता जागरूकता के लिये जिले भर में अनेक कार्यक्रम


लोकसभा आम चुनाव 2019

श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देशानुसार जिले की 6 विधानसभाओं में मतदाता जागरूकता के लिये अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आगामी 6 मई को मतदान दिवस के दिन शत-प्रतिशत मतदाता घरों से निकलकर मतदान करने पहुंचे, का संदेश दिया जा रहा है।
मतदाता जागरूकता के लिये राजकीय प्राथमिक विधालय 21 बीबी, कैप्टन शहीद नवपाल सिंह राजकीय विधालय पदमपुर में ईवीएम व वीवीपेट का प्रदर्शन किया गया। राजकीय आदर्श माध्यमिक विधालय पदमपुरा में मतदाता बिन्दोली निकाली गई। राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय 5 एएसबी, समाज कल्याण छात्रावास गंगानगर में भी ईवीएम व वीवीपेट का प्रदर्शन कर मतदाताओं को जानकारी दी गई। ग्राम पंचायत सादकवाला में विधार्थियों ने रैली निकालकर, तहसील रोड घडसाना में महिलाओं ने वोट की आकृति बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।
इसी प्रकार करणपुर में मजदूर यूनियन एवं अनाज मंडी में तोलों को ईवीएम के बारे में बताया गया। गजसिंहपुर व केसरीसिंहपुर में छात्रों को ईवीएम एवं वीवीपेट की जानकारी दी गई। पदमपुर में पुलिस स्टॉफ को, भोजेवाला में भी ईवीएम व वीवीपेट के बारे में बताया गया। गांव भैरूपुरा में ढोल के साथ रैली निकाली गई, वही पर भगवानसर में ऊंट गाडी पर रैली निकालकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। गांव सिंगरासर, रजियासर व घमण्डिया में मतदाता जागरूकता रैली तथा गांव देईदासपुरा में बिंदोली निकाली गई।
रायसिंहनगर विधानसभा क्षेत्रा में भी अनेक गांवों में मतदाता जागरूकता के लिये जागरूकता रैलियों का आयोजन किया गया। इसी प्रकार सादुलशहर क्षेत्रा में युवाओं को, कार्मिको को, छात्रों को, महिला सफाई कर्मचारियों, पैंशनर समाज तथा नरेगा श्रमिकों को ईवीएम व वीवीपेट की जानकारी दी गई। गुरूनानक कन्या महाविधालय श्रीगंगानगर तथा विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर आमजन को आगामी 6 मई को अधिकतम मतदान करने के लिये जागरूकता संदेश के साथ-साथ ईवीएम व वीवीपेट के बारे में बताया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement