Nohar ये है पाईपों वाली गली


नोहर (प्रदीप शर्मा)इस गली में बिछी है पाईप ही पाईप,लगभग सात फुट चौडी़ है पाईपों वाली गली।

तीन ईंची व चार ईंची पानी सप्लाई व गन्दे पानी वाली पाईप व लोगों के घरों में कनेक्शन की पाईपें और अब दस ईंची पानी की पाईप गिर रही है इस गली में क्योंकि ये है पाईपों वाली गली।

इस गली को तोड़े हुए हो गये कम से कम 20-25 दिन, मस्ती से चल रहा है काम।

ठेकेदार और प्रशासन व स्थानीय नेताओं को नहीं है मतलब !इस गली में रहने वाले दसवीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले और वैन में जाने वाले स्कूल के बच्चों से!

पाईप लाईन डालने के चक्कर में तोडी़ गयी सड़क के कारण बच्चे चाहे हों स्कूल के लिए लेट।
ठेकेदार व प्रशासन और स्थानीय नेता कार्य को गति देने में नहीं ले रहे रूचि।
ये है बाबा अमरनाथ डेरे के पास वार्ड ने 15,जोगीआसन की पाईपों वाली गली।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ