Report Exclusive हनुमानगढ़:- टाउन के मेगा हाईवे स्थित गुरुकुल विद्यापीठ स्कूल का शुभारंभ


हनुमानगढ़  । टाउन के मेगा हाईवे पर स्थित गुरुकुल विद्यापीठ स्कूल का शुभारंभ आज समारोह हुआ । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायत समिति प्रधान जय देव भीडासर, विशिष्ट अतिथि लक्ष्मी नारायण कस्वा, पार्षद देवेंद्र पारीक, तरुण विजय, बुधराम सहारण, रेनू चौधरी, मनोज सैनी, विनोद रेगर, नत्थू राम सियाग, पतराम भांभू आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया, छोटी छोटी बच्चीयों द्वारा अतिथियों के तिलक लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि क्षेत्र की मांग को देखते हुए विद्यालय प्रबंधन ने बड़ा ही सहारानिय एवं उच्च तकनीकी आधारित प्ले विद्यालय की स्थापना की है

 इस स्कूल के खुलने से छोटे नन्हे मुन्ने के जीवन  पर आधारित नीवं रखी जाएगी, विशिष्ट अतिथियों ने भी विद्यालय की व्यवस्थाओं का अवलोकन कर उनकी प्रशंसा की, विशिष्ट अतिथियो का श्रीभगवान  गोदारा, बीएस सहारण, डॉक्टर सुमित्रा चौधरी, स्मृति बाघला द्वारा स्वागत किया गया । इस अवसर पर महावीर भास्कर, सुरेंद्र बेनीवाल, प्रभु पंचार, मांगीलाल, प्रकाश चौटाला, विरेंद्र सियाग आदि उपस्थित थे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ