Report Exclusive संगरिया/हरियाणा:- अपने भाई को लेने जा रहा था तो सडक़ हादसे में युवक की हुई मौत


श्रीगंगानगर। हनुमानगढ़ जिले में संगरिया कस्बे के निकट शुक्रवार रात को एक युवक की सडक़ हादसे में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा के गांव जोतांवाली का निवासी स्वर्णसिंह रात लगभग 8:30 बजे मोटरसाइकिल पर अपने भाई को लेने के लिए संगरिया रहा था। 


संगरिया-ढाबां मार्ग पर 36 आरडी  हैड के पास उसका मोटरसाइकिल अचानक सामने आई नील गाय से टकरा गया। बुरी तरह घायल हुए स्वर्णसिंह को संगरिया हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। मृतक स्वर्णसिंह गांव में आटा चक्की चलाता था।उसके दो पुत्रियों व एक पुत्र है। स्वर्णसिंह के पिता ढाबां में एक प्राइवेट स्कूल में वैन चालक हैं।आज पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ