Report Exclusive रायसिंहनगर:- टक्कर मार सात किलोमीटर तक तीन पहियों पर चलाता रहा कार,बाद में जो हुआ आप भी पढ़े!


श्रीगंगानगर। रायसिंहनगर उपखण्ड क्षेत्र में किकरवाली के पास एक बाइक सवार को टक्कर मारकर फरार हुआ कार चालक करीब सात किलोमीटर तक तीन पहियों पर कार को दौड़ाता रहा। चालक ने गंभीर घायलों को कार सवार को चिकित्सालय पहुंचाने की बजाय तीन पहियों पर ही कार को करीब सात किलोमीटर तक दौड़ाकर ले गया। हालांकि पुलिस ने भी चालक का लगातार पीछा करना जारी रखा तथा रायसिंहनगर पहुंचते पहुंचते कार सहित चालक को काबू कर लिया।


 जानकारी अनुसार शुक्रवार देर शाम कीकरवाली के पास बाइक व कार की आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार गंभीर घायल हो गया जबकि कार का एक पहिया क्षतिग्रस्त हो गया। चालक कार को तीन पहियों पर ही लेकर फरार हो गया। पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने उसका पीछा किया तथा रायसिंहनगर पहुुचने से पहले ही उसे काबू कर लिया। उधर दोनों घायलों चक 18 आरबी निवासी भागीरथ पुत्र मानाराम व मनफूल पुत्र मामराज को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ