Advertisement

Advertisement

Sri GangaNagar - फर्जी बीमा कंपनी बनाकर 22 लाख की ठगी


श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर  जिले में जैतसर थाना क्षेत्र में दो व्यक्तियों द्वारा एक फर्जी बीमा कंपनी बनाकर लगभग 22 लाखों की ठगी करने का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस के अनुसार चक  दस एफडीएम निवासी  जसवंत पुत्र मुल्तानाराम द्वारा दायर किए गए इस्तगासा के आधार पर चक 9 एफडीएम निवासी कृष्णलाल पुत्र भूराराम वर्मा और बीरमाना मुखराम कुम्हार पर धोखाधड़ी व जालसाजी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है।



 जसवंत ने बताया कि लगभग 5 वर्ष पहले यह दोनों व्यक्ति उसके पास आए और बताया कि वह  नैक्टर नामक बीमा कंपनी के लिए काम करते हैं। यह कंपनी बीमा करती है और बीमा करवाने वाले द्वारा जितने रुपए किश्तों के रूप में जमा करवाए जाएंगे, वह 5 वर्ष बाद  दुगने लौटा आती है। जसवंत के अनुसार उसने 5 वर्षों के दौरान करीब 22 लाख रुपए इस कंपनी में जमा करवाए। 



बाद में यह कंपनी में रूपये देने से इंकार कर गई। इस बारे में पंचायत भी हुई। पंचायत में कृष्णलाल और मुखराम से कहा गया कि वह इस राशि के चेक दे दें, लेकिन उन्होंने चेक देने से इंकार कर दिया। उससे वादा किया गया था कि कंपनी किस्तों में दोगुनी राशि लौटाएगी, लेकिन कंपनी के यह दोनों एजेंट  राशि देने से इंकार कर गए। जसवंत का आरोप है कि इन दोनों ने फर्जी कंपनी बनाकर ठगी की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement