sri GangaNagar - खेत में काम करते वक्त आया सांप और काट खाया,अधेड़ की हुई मौत


श्रीगंगानगर। खेत में कृषि कार्य करते समय सांप के काटने से एक अधेड़ की मौत हो गई। श्रीगंगानगर जिले में मुकलावा थाना क्षेत्र के गांव और उडसर में यह घटना हुई है। पुलिस के अनुसार 48 वर्षीय रामकुमार बिश्नोई चार-पांच दिन पहले खेत में काम कर रहा था। उसे किसी जहरीले सांप ने काट लिया। रामकुमार को इलाज के लिए उसके परिवार वाले हॉस्पिटल नहीं बल्कि झाड़ फूंक करने वालों के पास ले गए।


समुचित इलाज ना मिलने के कारण रामकुमार की हालत बिगड़ते चली गई। जब उसकी हालत ज्यादा खराब हो गई तब उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया, लेकिन तब तक देर हो गई थी। पुलिस के अनुसार रामकुमार ने कल शाम को दम तोड़ दिया। आज पोस्टमार्टम करवाने के बाद  लाश परिवार वालों को सौंप दी गई। इस संबंध में मर्ग रिपोर्ट दर्ज की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ