Advertisement

Advertisement

Sri GangaNagar - नकली होने के संदेह में अढ़ाई क्विंटल कलाकंद जब्त


गाड़ी को सीज किया, दो जनों से पूछताछ
श्रीगंगानगर। अलवर से बस द्वारा श्रीगंगानगर लाई गई अढ़ाई क्विंटल कलाकंद की मिठाई को नकली होने के संदेह में पुलिस ने जब्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि अलवर से आई बस में नकली कलाकंद के कार्टून लाये गये हैं। यह कार्टून दो व्यक्ति एक गाड़ी में डालकर आगे सप्लाई करने के लिए ले जा रहे हैं। इस पर पुरानी आबादी थाना के सब इंस्पेक्टर अल्का बिश्रोई दलबल सहित मौके पर पहुंची। उन्होंने गाड़ी में कलाकंद के कार्टून में ले जा रहे दोनों युवकों को काबू कर लिया।


 उन्हें गाड़ी और मिठाई सहित पुरानी आबादी थाना में लाया गया। एसआई अल्का बिश्रोई ने बताया कि कार्टूनों में कलाकंद की मिठाई है, जिसके कि कैमिकल से बनाये जाने की आशंका है। इस मिठाई को जब्त करने की सूचना खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरीराम वर्मा को दी गई है, जो आज हनुमानगढ़ में थे। श्री वर्मा कल श्रीगंगानगर आकर इस मिठाई की जांच करेेंगे। तभी पुष्टि हो पायेगी कि यह मिठाई नकली है या असली। अलवर में बड़े पैमाने पर नकली मिठाइयां बनाये जाने की खबरें आती रहती हैं। पता चला है कि कलाकंद की यह मिठाई होली पर बिकने के लिए मंगवाई गई थीं। आज विश्व उपभोक्ता दिवस भी है। पुलिस ने कहा कि अगर यह मिठाई नकली पाई गई तो आगे नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जायेगी। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement