Sri GangaNagar - अज्ञात की लाश नहर में मिली


श्रीगंगानगर। जिले के गजसिंहपुर थाना क्षेत्र में गंगकैनाल की एफएफ नहर वितरिका में आज एक अज्ञात युवक की गली-सड़ी लाश बरामद हुई। 


चक 28 एफएफ निवासी बलकरण सिंह की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लाश को बाहर निकाला, तो वह इतनी गली-सड़ी हालत में थी कि उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। पोस्टमार्टम की औपचारिकता के बाद लाश को दफना दिया गया। इस सम्बंध में मर्ग दर्ज की गई है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ