Sri GangaNagar - युवक ने फांसी लगाई


श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले में केसरीसिंहपुर थाना क्षेत्र में रविवार-सोमवार की मध्यरात्रि को एक युवक ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस के अनुसार गांव अरायण निवासी विनोद (22) का शव घर के ही एक कमरे में लटकते हुए मिला, जब मध्यरात्रि को उसके परिवार के एक सदस्य की आंख खुली। विनोद के फांसी लगा लेने से घर में कोहराम मच गया।


 पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके पर आकर कार्यवाही की। पुलिस के अनुसार मृतक अविवाहित था। घर वालों के अनुसार विनोद पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से अत्यधिक परेशान रहने लगा था। उसके भाई गोरधन पुत्र राजाराम मेघवाल द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर आज मर्ग दर्ज की गई। पोस्टमार्टम करवाने के बाद लाश परिवार वालों को सौंप दी गई। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ