Sri GangaNagar - कीटनाशक का सेवन करने वाले युवक की मौत


श्रीगंगानगर। शराब के नशे में कीटनाशक दवा का सेवन कर लेने वाले एक युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिले के सूरतगढ़ शहर थाना क्षेत्र के गांव ताखरांवाली निवासी विरमपाल मेघवाल द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आज मर्ग दर्ज की।


 सूरतगढ़ सिटी पुलिस ने बताया कि ओमप्रकाश (32) पुत्र नत्थूराम मेघवाल ने विगत 13 मार्च को शराब के नशे में किसी जहरीली दवा का सेवन कर लिया। घर वालों को तब पता चला, जब उसे उल्टियां होने लगीं। ओमप्रकाश को सूरतगढ़ में अपैक्स हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया। रविवार शाम को उसकी मौत हो गई। आज पोस्टमार्टम करवाने के बाद लाश परिवार वालों के सुपुर्द कर दी गई। मृतक दो बच्चों का पिता था। बताया जाता है कि वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ