Sri GangaNagar - नशीली गोलियों सहित अधेड़ गिरफ्तार


श्रीगंगानगर। पुलिस ने सीमावर्ती श्रीकरणपुर थाना क्षेत्र में आज सुबह एक व्यक्ति के कब्जे से 500 अवैध नशीली गोलियां बरामद कीं। थाना प्रभारी राजकुमार राजौरा ने बताया कि सब इंस्पेक्टर  श्यामसिंह ने चक 12 एफ ए  में गश्त के दौरान ओमप्रकाश नायक (50) को काबू किया।तलाशी लेने पर उसके पास से ट्रामाडोल की 500 गोलियां बरामद हुई।यह गोलियां अवैध रूप से रखने के आरोप में ओमप्रकाश के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। वह खुद नशे की गोलियां खाने का दी है और गोलियां बेचता भी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ