Sri GangaNagar - टावर को लेकर झगड़ा, दो घायल


श्रीगंगानगर। जिले के अनूपगढ़ थाना क्षेत्र में खेत में लगाये गये टावर को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया, जिसमें दो-तीन जने घायल हो गये। पुलिस के अनुसार घायलों मेें शामिल रामेश्वरलाल के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। रामेश्वर ने बताया कि गुरुवार शाम 6 बजे वह तथा उसका भतीजा रामकुमार खेत में खड़े थे। तभी सुभाष वहां आकर गाली-गलौच करने लगा। 


इतने में कृष्ण पुत्र मामराज जाखड़, कृष्ण पुत्र सादूलाराम जाट, राजू पुत्र बलराम, विक्रम पुत्र कृष्णलाल तथा धर्मपाल पुत्र कृष्ण लाठियां लेकर आ गये। सुभाष व कृष्ण ने आते ही उन पर लाठी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। शोर-शराबा सुनकर उसके चाचा लक्ष्मण व भाई हंसराज आदि आ गये। रामेश्वरलाल ने बताया है कि उनका टावर लगवाने की बात को लेकर झगड़ा हुआ है। टावर बलराम पुत्र बृजलाल के खेत में लगा हुआ है। सुभाष का कहना है कि जहां टावर लग रहा है, वह भूमि उसकी है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ