Sri GangaNagar - शेष रकम की बरामदगी के लिए और रिमांड


श्रीगंगानगर। कोतवाली पुलिस ने एक वृद्ध व्यक्ति के पांच लाख रुपये उड़ा ले जाने की वारदात में गिरफ्तार किये दो युवकों रामपाल और संजय सोखल को रिमांड अवधि समाप्त होने पर आज कोर्ट में पेश किया। पुलिस अब तक इन युवकों से चार लाख 15 हजार नकद तथा 20 हजार का खरीदा हुआ एक स्मार्टफोन बरामद किया है। जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर जयसिंह ने बताया कि शेष 65 हजार रुपये अभी बरामद नहीं हुए हैं। इनकी बरामदगी के लिए रिमांड बढ़ाने का आज कोर्ट से आग्रह किया गया। जिस पर दो दिन और रिमांड बढ़ा दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ