Hanumanagrh - नाले मेें डूबने से बच्चे की मौत

Demo Photo 

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ टाऊन में गुरुवार दोपहर को अढ़ाई वर्ष के एक बच्चे की खेलते समय गंदे पानी के नाले में डूब जाने से मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा हनुमानगढ़ टाऊन में टिब्बी रोड पर हुआ, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस रोड पर रहने वाले राजू का अढ़ाई वर्षीय पुत्र धीरज खेलते हुए घर के बाहर चला गया। घर के पास ही गंदे पानी का नाला है, जिसमें वह गिर गया।


 कुछ देर बाद पता चला कि धीरज नाले में गिर गया है। उसे बाहर निकाला गया तो मौत हो चुकी थी। इस रोड पर रहने वाले लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। वही उन्होंने नाला खुला होने को लेकर नगरपरिषद के खिलाफ रोष जताना शुरू कर दिया। परिषद के कनिष्ठ अभियंता धीरज कुमार एवं सफाई निरीक्षक जगदीश आदि अधिकारियों ने वहां आकर पीडि़त परिवार को दिलासा दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि पीडि़त परिवार को उचित सरकारी सहायता राशि दिलाई जायेगी। इस सम्बंध में पीडि़त परिवार ने कोई पुलिस कार्यवाही नहीं करवाई। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ