कलाकंद और मिर्च के नमूने लिये,सूरतगढ़ में कार्यवाही,अन्य विक्रेताओं में हडक़म्प


श्रीगंगानगर। होली त्यौहार के मौके पर सक्रिय हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने आज दूसरे दिन भी सेम्पल भरने की कार्यवाही की। खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरीराम वर्मा ने सूरतगढ़ में कलाकंद व लाल मिर्च पाउडर के नमूने लिये हैं। इससे कस्बे में अन्य मिठाई एवं मसाला विक्रेताओं में हडक़म्प मचा रहा। एफएसओ ने कल रविवार को श्रीगंगानगर में पुरानी आबादी थाना पुलिस द्वारा पिछले दिनों नकली होने के संदेह में जब्त किये गये लगभग साढ़े 6 क्विंटल मावा एवं कलाकंद के सैम्पल भरे थे। 


आज सोमवार को सूरतगढ़ में उन्होंने मूल सिंह एण्ड कम्पनी नामक मिष्ठान विक्रेता के यहां कलाकंद के सैम्पल भरे। एफएसओ वर्मा ने बताया कि यह कलाकंद इस विक्रेता ने जोधपुर से मंगवाई थी। इसके बाद उन्होंने जयश्री श्याम मसाला उद्योग पर जाकर लाल मिर्च पाउडर के सैम्पल लिये। उन्होंने बताया कि होली त्यौहार को देखते हुए यह अभियान लगातार तीन-चार दिन जारी रहेगा। सैम्पल रिपोर्ट आने पर आगे उसके अनुसार ही कार्यवाही की जायेगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ